• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    August 14, 2024

    दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस के लिए जारी की एडवाइजरी

    स्वतंत्रता दिवस के मौके पर होने वाली परेड से पहले 13 अगस्त को फुल ड्रेस में रिहर्सल हुई, फुल ड्रेस में रिहर्सल होने के बाद 15 अगस्त को फाइनल परेड होगी। जिसे देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने गुरुग्राम से दिल्ली की ओर आने वाले वाहनों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है।

    15 अगस्त से पहले सिर्फ़ एयरपोर्ट पर जाने वाले वाहनों और जरूरी सामग्री लेकर जाने वाले वाहनों को ले जाने की इजाजत होगी। दूध, फल, सब्जी, एंबुलेंस,फायर ब्रिगेड आदि को ही इस रास्ते से जाने की अनुमति दी जाएगी, गुरुग्राम में ट्रैफिक जाम ना हो इसके लिये दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए हैं।

    स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कई प्रमुख सड़कें बंद रहेंगी। इनमें दिल्ली गेट से चट्टा रेल तक नेताजी सुभाष मार्ग, जीपीओ से चट्टा रेल तक लोथियन रोड, एचसी सेन मार्ग से यमुना बाजार चौक, एसपी मुखर्जी मार्ग, फाउंटेन चौक से लाल किला, चांदनी चौक रोड, रिंग रोड से नेताजी सुभाष मार्ग, निषाद राज मार्ग, एस्प्लेनेड रोड और नेताजी सुभाष मार्ग, लिंक रोड, राजघाट से आईएसबीटी तक रिंग रोड और आईएसबीटी से आईपी फ्लाईओवर, आउटर रिंग रोड शामिल हैं। इसके अलावा, ओल्ड आयरन ब्रिज और गीता कॉलोनी ब्रिज भी बंद रहेंगे।

    Tags :
    Share :

    Top Stories