• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    August 25, 2024

    पुरानी पेंशन स्कीम से कितनी अलग है UPS

    यूपीएस में कर्मचारियों को मूल वेतन की 50% पेंशन मिलेगी,10 साल से अधिक और 25 साल से कम में रिटायर होने पर अनुपातिक रूप से लाभ मिलेगा, कर्मचारी का 10% योगदान और सरकार का 18.5% योगदान होगा, एनपीएस की तरह बाजार से जुड़ा निवेश नहीं होगा, ओपीएस की तरह डीआर का प्रावधान होगा एपीएस वाले कर्मचारी भी शामिल हो सकेंगे

    क्या था ओल्ड पेंशन स्कीम

    ओल्ड पेंशन स्कीम में कर्मचारी को आखिरी मूल वेतन का 50% पेंशन के रूप में मिलता था, कर्मचारी का कोई योगदान नहीं होता था, योजना में केवल सरकारी कर्मचारी शामिल होते थे, डियरनेस रिलीफ का प्रावधान था, हर 6 महीने में महंगाई के अनुसार पेंशन बढ़ जाती थी, 20 साल की नौकरी पूरी करने पर कर्मचारी पूरी पेंशन के हकदार होते थे

    इन्हें मिलेगा फायदा

    जो कर्मचारी 2004 के बाद एनपीएस के तहत ज्वाइन किए हैं, 31 मार्च 2025 तक रिटायटर हो चुके या होने वाले हैं उन्हें इसका लाभ मिलेगा सरकार एरियर ब्याज के साथ देगी ब्याज भी पीपीएफ के बराबर दर से मिलेगा इसमें महंगाई सूचकांक को शामिल किया गया है महंगाई बढ़ने के अनुसार महंगाई राहत भी बढ़ती रहेगी केंद्र सरकार ने कहा है कि राज्य सरकारें आने कर्मचारियों के लिए यूपीएस लागू कर सकती हैं 

    Tags :
    Share :

    Top Stories