• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    August 16, 2024

    जम्मू-कश्मीर और हरियाणा के विधानसभा चुनाव का ऐलान

    जम्म-कश्मीर और हरियाणा के विधानसभा चुनाव की घोषणा हो गई है, नई दिल्ली में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने आयोजित प्रेस कॉफ्रेंस में दोनों राज्यों में विधानसभा चुनाव की घोषणा की है, जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में वोटिंग होगी, जबकि हरियाणा में एक चरण में वोटिंग होगी, दोनों राज्यों में वोटों की गिनती 4 अक्टूबर को की जाएगी, जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद पहली बार विधानसभा चुनाव होने जा रहा है

    प्रेस कॉफ्रेंस को संबोधित करते हुए मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में मतदान तीन चरणों में होगा, पहले चरण की वोटिंग 18 सितंबर को, दूसरे चरण की वोटिंग 25 सितंबर को और तीसरे चरण की वोटिंग 1 अक्टूबर को की जाएगी, वहीं मतगणना 4 अक्टूबर को होगी

    हरियाणा में विधानसभा मतदान की वोटिंग एक ही चरण में 1 अक्टूबर को की जाएगी, हरियाणा में विधानसभा मतदान की 90 सीटें है, हरियाणा में विधानसभा चुनाव से कुछ दिनों पहले भाजपा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को बदलकर नायब सिंह सैनी को सीएम बना दिया है, हरियाणा में वोटों की गिनती जम्मू कश्मीर के साथ 4 अक्टूबर को ही की जाएगी

    हरियाणा में अगस्त को जारी होगी वोटर लिस्ट

    मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने हरियाणा चुनाव के बारे में बताते हुए कहा हैं कि हरियाणा में 2 करोड़ 1 हजार वोटर हैं, राज्य में 90 विधानसभा सीटें हैं, जिसमें 73 जनरल सीटें और 17 एससी सीटें हैं हरियाणा कि वोटर लिस्ट 27 अगस्त को जारी की जाएगी हरियाणा में 20 हजार 629 पोलिंग स्टेशन हैं

    Tags :
    Share :

    Top Stories