• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    August 16, 2024

    इस्तीफे की मांग उठी तो, ममता बनर्जी ने लगाई न्याय की गुहार

    कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के रेप और हत्या मामले में देश भर में विरोध प्रदर्शन हो रहा है वहीं अब इस पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी मृतक डॉक्टर के लिए न्याय की मांग करते हुए कोलकाता में विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। उन्होंने आरोपियों के लिए मौत की सज़ा की मांग की है, इस मांग में टीएमसी कार्यकर्ताओं ने भी उनका साथ दिया, कलकत्ता उच्च न्यायालय ने पश्चिम बंगाल सरकार और पुलिस पर अविश्वास जताते हुए मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी है। भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने इस घटना पर ममता बनर्जी की आलोचना करते हुए उनसे इस्तीफा देने की मांग की है। मृतक ट्रेनी डॉक्टर के माता-पिता जो दर्द सहन कर रहे हैं, उसको शायद ही बयां किया जा सके। मृतका के पिता ने डॉक्टर बेटी के लिए न्याय की लड़ाई लड़ रहे देश भर के लोगों का आभार जताया है, इसके साथ ही उन्होंने कहा है की पूरा देश हमारे साथ है, इसे देखकर मेरी हिम्मत बढ रही है, उन्होंने कहा है की हम सभी प्रदर्शनकारियों को अपना बेटा और बेटी मानते हैं।

    Tags :
    Share :

    Top Stories