• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    August 22, 2024

    हज यात्रा के लिए आवेदन शुरू

    सन 2025 में हज की पवित्र यात्रा पर जाने के लिए आज से आवेदन भरे जाने शुरू हो गए हैं, केन्द्रीय हज कमेटी के निर्देशों के अनुसार स्थानीय हज कमेटियां और हज से जुड़ी संस्थाएं हज जाने वाले आजमीन के फॉर्म भरवाने से लेकर सभी औपचारिकताएं पूरी करने का काम करती हैं अगले साल सन 2025 में हज पर जाने के लिए आवेदन के साथ पासपोर्ट की दो कॉपियां, बैंक पासबुक या कैन्सल चैक की कॉपी, ओरिजिनल आधार कार्ड, पैन कार्ड और ब्लड ग्रूप की रिपोर्ट लगानी होगी हज के सफर के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा

    हज यात्रा में खर्च होंगे 4 लाख 60 हजार

    पिछले 24 सालों से हज ट्रेनर और हज अधिकारी के तौर पर सेवाएं देने वाले जमील अहमद मुगल बताते हैं कि इस्लाम को मानने वाले हर शख्य की तमन्ना होती है कि वो हज का सफर कर मक्का और मदीना में इबादत करे, यही ख्वाहिश लिए हर मुस्लिम अपनी जिंदगी भर की जमा-पूंजी खर्च कर हज पर जाता है जमील अहमद मुगल बताते हैं कि पिछले सालों के मुकाबले हज का सफर काफी महंगा हो गया है इस साल हज पर जाने वाले आजमीन को 4 लाख 60 हजार रुपये खर्च करने पड़ेंगे जिसमें हवाई जहाज का किराया, मक्का, मदीना, मैदान-ए-अराफात और मुजदलिफा में ठहरना शामिल है हज के सफर का हवाई किराया ही 1 लाख 5 हजार रुपये है

    इस बार मिला 1.75 लाख सीटों का कोटा

    इस बार भारत से जाने वाले आजमीन के लिए 1 लाख 75 हजार 25 सीटों का कोटा सऊदी अरब सरकार की तरफ से दिया गया है, इसमें 70 प्रतिशत केन्द्रीय हज कमेटी को मिला है और 30 प्रतिशत प्राइवेट टूर ऑपरेटर्स को दिया गया है पहले ये कोटा 80-20 का था 2014 के बाद भारत सरकार ने हज यात्रियों को हवाई किराए में दी जाने वाली सब्सिडी बन्द कर दी थी हालांकि ये ज्यादा नहीं थी मगर गरीब आजमीन के लिए थोड़ी राहत थी सब्सिडी बन्द हो जाने से भी हज का सफर थोड़ा महंगा हुआ है

    Tags :
    Share :

    Top Stories