• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    November 04, 2025

    महाराष्ट्र में 2 दिसंबर को होंगे निकाय चुनाव, 3 दिसंबर को आएंगे नतीजे

    महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। राज्य निर्वाचन आयुक्त दिनेश वाघमारे ने मंगलवार को बताया कि 246 नगर परिषदों और 42 नगर पंचायतों में 2 दिसंबर को मतदान होगा, जबकि 3 दिसंबर को मतगणना की जाएगी। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही संबंधित निकायों में आचार संहिता लागू हो गई है।

    वाघमारे ने बताया कि इन चुनावों में कुल 6,859 सदस्य और 288 अध्यक्ष पदों के लिए मतदान होगा। इस बार ईवीएम (EVM) के जरिए मतदान कराया जाएगा। राज्य में कुल 1.7 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें 53.79 लाख पुरुष, 53.22 लाख महिलाएं और 775 अन्य मतदाता शामिल हैं।

    चुनाव के लिए 13,355 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। कुल 3,820 वार्डों में से 3,492 सीटें महिलाओं, 895 अनुसूचित जाति, 338 अनुसूचित जनजाति और 1,821 अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित की गई हैं।

    निर्वाचन आयोग ने नामांकन और हलफनामे दाखिल करने के लिए वेबसाइट https://mahasecelec.in
    और मतदाता जानकारी व मतदान केंद्र जांचने के लिए https://mahasecvoterlist.in
    लॉन्च की है। चुनाव संचालन के लिए 13,726 ईवीएम कंट्रोल यूनिट और 27,452 बैलेट यूनिट्स तैयार की गई हैं। करीब 66,775 अधिकारी-कर्मी चुनाव ड्यूटी पर तैनात रहेंगे, जिनमें 288 रिटर्निंग अधिकारी शामिल हैं।

    नामांकन प्रक्रिया 17 नवंबर तक चलेगी, जबकि 18 नवंबर को जांच और 21 नवंबर तक नाम वापसी की समयसीमा तय की गई है। प्रत्याशियों की अंतिम सूची और चुनाव चिह्नों की घोषणा 26 नवंबर को की जाएगी।

    वाघमारे ने बताया कि मतदान 1 जुलाई 2025 की मतदाता सूची के आधार पर कराया जाएगा, हालांकि इसे अक्टूबर तक अपडेट करने का प्रस्ताव विचाराधीन है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुसार, पूरी चुनाव प्रक्रिया 31 जनवरी 2026 तक पूरी करनी होगी।

    विपक्ष द्वारा मतदाता सूची में दोहरे नामों पर उठे सवालों पर वाघमारे ने कहा कि ऐसे मतदाताओं को चिन्हित कर लिया गया है। जिनके नाम दो जगह दर्ज हैं, उनके आगे "डबल ऐस्टरिस्क" लगाया जाएगा, और उनसे मतदान केंद्र पर लिखित आश्वासन लिया जाएगा कि उन्होंने कहीं और मतदान नहीं किया है।

    Tags :
    Share :

    Top Stories