• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    October 30, 2025

    ब्रिटिश उच्चायोग की पुष्टि: लंदन में छिपा है गैंगस्टर निलेश घायवाल, भारत में हत्या-वसूली के कई केस दर्ज

    महाराष्ट्र के पुणे से फरार गैंगस्टर निलेश घायवाल की तलाश में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। ब्रिटिश उच्चायोग ने पुष्टि की है कि घायवाल इस समय लंदन में ‘विजिटर वीजा’ पर मौजूद है। उच्चायोग ने यह भी जानकारी दी है कि ब्रिटेन के संबंधित विभागों को भारत सरकार द्वारा उसके पासपोर्ट रद्द किए जाने की सूचना दे दी गई है।

    पुणे पुलिस को पहले से संदेह था कि शहर का यह नामी अपराधी ब्रिटेन भाग गया है। इसी आधार पर पुलिस ने ब्रिटिश उच्चायोग से संपर्क कर उसकी गिरफ्तारी और प्रत्यर्पण प्रक्रिया शुरू करने का अनुरोध किया था।

    फर्जी दस्तावेजों से बनवाया पासपोर्ट

    पुलिस जांच में सामने आया है कि निलेश घायवाल ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए पासपोर्ट बनवाया और उसी की मदद से देश से फरार हुआ। इस मामले में पुणे पुलिस पहले ही उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर चुकी है और इंटरपोल के माध्यम से ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

    बेटे से मिलने के बहाने गया था लंदन

    पुणे के पुलिस उपायुक्त संभाजी कदम ने बताया, “ब्रिटिश उच्चायोग से हमें आधिकारिक मेल प्राप्त हुआ है। उन्होंने पुष्टि की है कि निलेश घायवाल लंदन में है और वह ‘विजिटर वीजा’ पर वहां अपने बेटे से मिलने गया था। उच्चायोग ने यह भी बताया कि पासपोर्ट रद्द होने की जानकारी यूके की संबंधित एजेंसियों को भेज दी गई है।”

    हमले के मामले में था वांछित

    गैंगस्टर निलेश घायवाल 18 सितंबर को पुणे के कोथरूड इलाके में हुए गोलीकांड के मामले में वांछित है। सड़क पर हुए झगड़े के दौरान उसके साथियों ने एक व्यक्ति पर गोली चला दी थी, जिसमें वह घायल हो गया था।
    इस घटना के बाद से ही घायवाल फरार है। फिलहाल, पुणे पुलिस ब्रिटिश एजेंसियों के संपर्क में है और प्रत्यर्पण प्रक्रिया आगे बढ़ाने की तैयारी कर रही है।

    Tags :
    Share :

    Top Stories