• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    November 21, 2025

    विदेशी मुद्रा भंडार में 5.5 अरब डॉलर की बढ़ोतरी, कुल रिजर्व पहुँचा 692.5 अरब डॉलर

    भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 14 नवंबर को समाप्त सप्ताह में 5.543 अरब डॉलर की मजबूत वृद्धि के साथ 692.576 अरब डॉलर पर पहुँच गया। इससे पहले वाले सप्ताह में रिज़र्व 2.699 अरब डॉलर घटकर 687.034 अरब डॉलर रह गया था।

    फॉरेक्स एसेट्स बढ़कर 562.29 अरब डॉलर

    रिज़र्व बैंक द्वारा जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार विदेशी मुद्रा भंडार का मुख्य घटक — विदेशी मुद्रा आस्तियां (Foreign Currency Assets) — 152 मिलियन डॉलर की बढ़त के साथ 562.29 अरब डॉलर पर पहुँच गईं।
    इन आस्तियों में डॉलर के अलावा यूरो, पाउंड और येन जैसी वैश्विक मुद्राओं के उतार-चढ़ाव का प्रभाव भी शामिल होता है।

    स्वर्ण भंडार में 5.32 अरब डॉलर की तेज उछाल

    सप्ताह के दौरान स्वर्ण भंडार का मूल्य 5.327 अरब डॉलर बढ़कर 106.857 अरब डॉलर पर पहुँच गया — जो इस अवधि में रिज़र्व बढ़ने का प्रमुख कारण रहा।

    SDR और IMF रिज़र्व पोज़ीशन में भी बढ़ोतरी

    • स्पेशल ड्रॉइंग राइट्स (SDR): 56 मिलियन डॉलर की बढ़त के साथ कुल मूल्य 18.65 अरब डॉलर
    • आईएमएफ में भारत की रिज़र्व पोज़ीशन: 8 मिलियन डॉलर बढ़कर 4.779 अरब डॉलर

    Tags :
    Share :

    Top Stories