• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    November 19, 2025

    सेंसेक्स में 500+ अंकों की छलांग, निफ्टी 26,000 के स्तर पर; निवेशकों की दौड़ी किस्मत

    भारत-अमेरिका व्यापार समझौते को लेकर बढ़ी उम्मीदों और घरेलू संस्थागत निवेशकों की लगातार लिवाली के चलते बुधवार को भारतीय शेयर बाजार ने जोरदार वापसी की। आईटी और एफएमसीजी शेयरों की मजबूती के बीच सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर बंद हुए। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 513.45 अंक या 0.61% बढ़कर 85,186.47 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 563 अंकों तक चढ़कर दिन के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। वहीं, निफ्टी 142.60 अंक या 0.55% बढ़कर 26,052.65 पर बंद हुआ।

    बाजार में मजबूत खरीदारी और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की गिरती कीमतों का असर रुपये पर भी दिखा। रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 2 पैसे मजबूत होकर 88.58 पर बंद हुआ।

    सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में एचसीएल टेक, इंफोसिस, टीसीएस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, सन फार्मा और टाइटन सबसे ज्यादा लाभ में रहे। दूसरी ओर टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स, मारुति, अडानी पोर्ट्स और बजाज फाइनेंस दबाव में रहे।

    निवेशकों के बीच सकारात्मक भावना की एक बड़ी वजह है भारत-अमेरिका व्यापार समझौते को लेकर प्रगति की उम्मीद। वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को संकेत दिया कि समझौता तभी पूरा होगा जब यह “निष्पक्ष, न्यायसंगत और संतुलित” होगा, और इस दिशा में जल्द अच्छी खबर मिल सकती है।

    वैश्विक बाजारों की यदि बात करें तो एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख देखने को मिला। दक्षिण कोरिया का कोस्पी, जापान का निक्केई 225 और हांगकांग का हैंग सेंग लाल निशान में बंद हुए, जबकि शंघाई कंपोज़िट इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुआ। यूरोपीय बाजार मध्य सत्र में अधिकतर गिरावट में कारोबार कर रहे थे और मंगलवार को अमेरिकी बाजार भी नकारात्मक रहे थे।

    तेल बाजार में भी नरमी जारी रही। ब्रेंट क्रूड 0.39% गिरकर 64.64 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, जहां एफआईआई ने मंगलवार को 728.82 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 6,156.83 करोड़ रुपये की जोरदार खरीदारी की। इससे बाजार को मजबूत सपोर्ट मिला।

    मंगलवार को सेंसेक्स 277 अंकों की गिरावट के साथ 84,673 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 25,910 पर फिसल गया था। लेकिन बुधवार को बाजार ने मजबूत रिवर्सल दिखाते हुए फिर से खरीदारी का रुख पकड़ लिया।

    Tags :
    Share :

    Top Stories