• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    November 18, 2025

    सोना 3,900 रुपये और चांदी 7,800 रुपये सस्ती, अंतरराष्ट्रीय बाजार में दबाव का घरेलू बाजार पर असर

    अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा अगले महीने ब्याज दरों में कटौती की संभावना कम हो जाने से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमती धातुओं पर दबाव बढ़ा है। इसका असर घरेलू बाजार में भी देखने को मिला, जहां मंगलवार को सोने और चांदी की कीमतों में तेज गिरावट दर्ज की गई।

    राजधानी दिल्ली में सोना 3,900 रुपये टूटकर 1,25,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया।
    99.5% शुद्धता वाले सोने का भाव भी 3,900 रुपये की गिरावट के साथ 1,25,200 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया।

    वहीं चांदी की कीमतों में भी भारी गिरावट देखने को मिली। चांदी का दाम 7,800 रुपये घटकर 1,56,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) पर आ गया।
    अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने इन कीमतों की पुष्टि की है।

    अंतरराष्ट्रीय आर्थिक संकेतों के चलते निकट भविष्य में सोने–चांदी के दामों में और उतार-चढ़ाव जारी रहने की संभावना जताई जा रही है।

    Tags :
    Share :

    Top Stories