• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    December 15, 2025

    अमेरिका के साथ व्यापार वार्ता पर भी बयान, वाणिज्य सचिव बोले चर्चा सकारात्मक

    भारत और यूरोपीय संघ (ईयू) के बीच मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) को लेकर बातचीत लगातार आगे बढ़ रही है। वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच मौजूद मतभेदों को कम करने की दिशा में काम किया जा रहा है और आने वाले समय में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष बैठकों की संख्या बढ़ेगी।

    राजेश अग्रवाल ने बताया कि भारत–ईयू एफटीए पर अब तक करीब 14 दौर की बातचीत हो चुकी है। दिसंबर महीने में ईयू की टीम पूरे एक सप्ताह तक भारत में रही, जहां दोनों पक्षों के बीच कई अहम मुद्दों पर गहन चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे बातचीत आगे बढ़ती है, मतभेद सामने आते हैं, लेकिन अब उन्हें सुलझाने और कम करने की कोशिश की जा रही है। दोनों पक्ष कई मुद्दों पर सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं।

    अमेरिका के साथ व्यापार वार्ता पर भी बयान
    वाणिज्य सचिव ने अमेरिका के साथ चल रही व्यापार वार्ता को लेकर भी अहम जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि (यूएसटीआर) टीम की हालिया भारत यात्रा काफी महत्वपूर्ण रही, क्योंकि इससे दोनों देशों के व्यापारिक संबंधों की व्यापक समीक्षा करने में मदद मिली।

    उन्होंने बताया कि भारत और अमेरिका व्यापार समझौते की रूपरेखा तैयार करने के काफी करीब पहुंच चुके हैं और इसे संभवतः जल्द ही अंतिम रूप दे दिया जाएगा। हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बातचीत पूरी होने की कोई निश्चित समय-सीमा फिलहाल तय नहीं की गई है।

    वाणिज्य सचिव के बयान से संकेत मिलता है कि भारत वैश्विक व्यापार साझेदारों के साथ संतुलित और पारस्परिक लाभ वाले समझौते करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है।

    Tags :
    Share :

    Top Stories