• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    October 30, 2025

    थामा ने बॉक्स ऑफिस पर मारी बाजी, 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा किया पार

    इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्में चल रही हैं। इसमें 'थामा' अच्छी कमाई कर रही है। 'कांतारा चैप्टर 1' ने भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाई है। वहीं 'एक दीवाने की दीवानियत' भी मजबूत स्थिति में है। ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ की बात करें तो इसकी कमाई लगभग खत्म हो गई है। आइए जानते हैं सभी फिल्मों का कलेक्शन।

    थामा

    आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘थामा’ दर्शकों को पसंद आ रही है। इस फिल्म को रिलीज हुए नौ दिन हो गए हैं। फिल्म ठीक-ठाक कमाई कर रही है। बुधवार को फिल्म ने 3.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया। अब तक फिल्म ने 104.60 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। यह फिल्म अब उन फिल्मों में शामिल हो गई है, जिन्होंने इस साल 100 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।

    एक दीवाने की दीवानियत

    हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ बॉक्स ऑफिस पर धीमी रफ्तार से चल रही है। यह फिल्म 'थामा' के साथ ही रिलीज हुई थी। हालांकि यह उतनी तेज नहीं चल रही है, जितनी 'थामा'। नौवें दिन इस फिल्म ने 2.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। ऐसे में इस फिल्म का कुल कलेक्शन 52.25 करोड़ रुपये हो गया है।

    कांतारा चैप्टर 1

    ‘कांतारा चैप्टर 1’ को रिलीज हुए 28 दिन बीत चुके हैं। हालांकि फिल्म को दर्शक अभी भी प्यार दे रहे हैं। बुधवार को फिल्म ने 2.50 करोड़ रुपये की कमाई की। इस तरह से फिल्म का कुल कलेक्शन 599.15 करोड़ रुपये हो गया है। जल्द ही यह फिल्म 600 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लेगी।

    सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी

    बॉलीवुड की फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ की कमाई काफी घट गई है। 28वें दिन इस फिल्म ने महज 7 लाख रुपये का कारोबार किया है, जिससे इसका कुल कलेक्शन 61.48 करोड़ रुपये हो गया है। शुरुआत में फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला। इसके बाद इसकी कमाई घट गई।

    Tags :
    Share :

    Top Stories