• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    August 22, 2024

    मनोज बाजपेयी ने 9 करोड़ में बेचा अपना लग्जूरियस अपार्टमेंट

    बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी ने मुंबई में स्थित अपना लग्जूरियस अपार्टमेंट 9 करोड़ रुपए में बेच दिया है, एक्टर का यह घर मिनर्वा में था जो लोखंडवाला कटारिया कंस्ट्रक्शन द्वारा बनाया गया एक लग्जरी टावर है। बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट की मानें तो मनोज के महालक्ष्मी लोकेलिटी स्थित इस अपार्टमेंट को खरीदने के लिए खरीदार ने 54 लाख रुपए स्टाम्प ड्यूटी के तौर पर भरे हैं, इस ट्रांजैक्शन को एग्रीमेंट टू सेल में डॉक्यूमेंट किया गया है और इस साल अगस्त में ही रजिस्टर कराया गया।

    मनोज ने 2013 में खरीदा था यह अपार्टमेंट

    मनोज ने यह अपार्टमेंट करीब एक दशक पहले अप्रैल 2013 में खरीदा था, यह उनकी पत्नी शबाना बाजपेयी के नाम पर था। कपल ने तब इसे 6 करोड़ 40 लाख रुपए में खरीदा था और 32 लाख रुपए स्टाम्प ड्यूटी के तौर पर चुकाए थे। इसके साथ ही उन्होंने रजिस्ट्रेशन फीस के तौर पर 30 हजार रुपए भी दिए थे।

    Tags :
    Share :

    Top Stories