• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    October 23, 2025

    मां श्रीदेवी की सीख याद करते हुए जान्हवी कपूर ने कहा,खुद से प्यार करना जरूरी है

    कॉस्मेटिक सर्जरी पर जान्हवी कपूर का बयान—‘मां का मार्गदर्शन मिला, लेकिन फैसला मेरा था’

    टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल के हालिया एपिसोड में जान्हवी कपूर और करण जौहर शामिल हुए। इस दौरान अभिनेत्री ने सौंदर्य और कॉस्मेटिक सर्जरी से जुड़े मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखी। उन्होंने यह भी बताया कि उनकी मां श्रीदेवी ने इस विषय पर उन्हें हमेशा सही मार्गदर्शन दिया था।

    सुंदरता को लेकर जान्हवी की साफ राय

    जान्हवी कपूर ने कहा—“मैं गेटकीपिंग में विश्वास नहीं करती। सोशल मीडिया के दौर में लोग एक ही तरह की सुंदरता की परिभाषा थोपने लगे हैं। मैं नहीं चाहती कि युवा लड़कियों के मन में पूर्णता का अवास्तविक विचार बैठ जाए। हर किसी को वही करना चाहिए, जो उसे खुशी दे।”

    अभिनेत्री ने यह भी कहा कि उन्हें हर विषय पर ईमानदारी से बात करने में कोई झिझक नहीं है—“मैं चाहती हूं कि लोग समझें, सुंदरता किसी सांचे में फिट होने से नहीं आती, बल्कि आत्मविश्वास से आती है।”

    Tags :
    Share :

    Top Stories