• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    October 23, 2025

    करिश्मा कपूर ने सादगी भरे अंदाज़ में मनाई दिवाली, शेयर की खूबसूरत तस्वीरें

    बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने इस साल दिवाली बेहद शांत और सादगी भरे अंदाज में मनाई। यह उनके पूर्व पति संजय कपूर के निधन के बाद पहली दिवाली थी। करिश्मा ने इस मौके पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह पारंपरिक लुक में नजर आ रही हैं।

    करिश्मा कपूर ने शेयर की दिवाली की तस्वीर

    करिश्मा कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह पिंक कलर के सूट में बेहद सिंपल और एलीगेंट नजर आ रही हैं। तस्वीर में करिश्मा हाथ में दीया थामे हुए दिखाई दे रही हैं। इस फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में सिर्फ एक शब्द लिखा — “सकारात्मकता।”

    करीना कपूर ने दी बहन को हिम्मत भरा संदेश

    करिश्मा की पोस्ट पर उनकी छोटी बहन करीना कपूर खान ने प्यार भरा कमेंट किया। करीना ने लिखा—“दुनिया की सबसे मजबूत लड़की, मेरी बहन… तुम्हारे लिए सिर्फ सकारात्मकता, मेरे सैम और किउ।”
    करीना की ननद सबा पटौदी ने भी इस पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए लिखा—“ढेर सारा प्यार।”

    फैंस ने की करिश्मा की सादगी की तारीफ

    करिश्मा कपूर की दिवाली पोस्ट पर फैंस ने जमकर प्यार लुटाया। कई यूजर्स ने लिखा कि करिश्मा हमेशा की तरह सादगी और ग्रेस की मिसाल हैं।

    एक नजर करिश्मा कपूर के फिल्मी सफर पर

    साल 1994 में एक के बाद एक 10 फिल्में देने वाली करिश्मा कपूर ने धीरे-धीरे फिल्मों से दूरी बना ली। उन्होंने 2006 में ‘मेरे जीवन साथी’ में काम किया और फिर 2012 में ‘डेंजरस इश्क’ में बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आईं।
    इसके बाद उन्होंने 2024 में फिल्म ‘मर्डर मुबारक’ से वापसी की। हालांकि इन वर्षों के बीच वह कुछ फिल्मों में छोटे-छोटे कैमियो रोल करती नजर आईं।

    Tags :
    Share :

    Top Stories