• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    December 29, 2025

    चार दिग्गज गायकों की आवाज में सजा घर कब आओगे, सुनकर भर आई फैंस की आंखें

    बॉर्डर 2 लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी स्टारर इस फिल्म के टीजर के बाद से ही दर्शक इसके भावुक गीत ‘घर कब आओगे’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब मेकर्स ने इस गाने का टीजर रिलीज कर दिया है, जिसके साथ ही इसकी रिलीज डेट से भी पर्दा उठ गया है।

    यह गीत फिल्म बॉर्डर के आइकॉनिक गाने ‘संदेसे आते हैं’ का री-क्रिएटेड वर्जन है। टीजर में फिल्म के मुख्य कलाकारों के साथ-साथ गाने से जुड़े कलाकारों के नाम भी दिखाई देते हैं। मूल गीत को जावेद अख्तर ने लिखा था और संगीत अनु मलिक ने दिया था। नए वर्जन के बोल मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं, जबकि इसका संगीत मिथुन ने तैयार किया है।

    खास बात यह है कि इस बार गाने को दो नहीं, बल्कि चार दिग्गज गायकों ने अपनी आवाज दी है। सोनू निगम, अरिजीत सिंह, दिलजीत दोसांझ और विशाल मिश्रा की आवाज इस गीत को और भी खास बनाती है। टीजर के अंत में चारों गायकों की झलक और आवाज सुनाई देती है, जिसने फैंस की उत्सुकता और बढ़ा दी है।

    मेकर्स के अनुसार, ‘घर कब आओगे’ शीर्षक वाला यह भावुक गीत 2 जनवरी को रिलीज किया जाएगा।

    Tags :
    Share :

    Top Stories