• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    November 29, 2024

    वन विभाग की टीम ने प्रतापगढ़ में अवैध खनन के खिलाफ की कार्रवाई, जेसीबी मशीन जप्त

    वन विभाग की टीम ने जीरो टारलेन्स नीति के तहत अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। वन अधिनियम 1953 के तहत क्षेत्रीय वन अधिकारी जितेंद्र कुमार सैन और नाका प्रभारी रामवतार मीना के नेतृत्व में वन टीम ने गांव आगर वन क्षेत्र में अवैध खनन में उपयोग हो रही जेसीबी मशीन को जप्त कर लिया।

     

    उप वन संरक्षक आर.के. हुड्डा के निर्देशन में वन टीम ने गश्त के दौरान यह कार्रवाई की। जप्ती के समय जेसीबी चालक मौके से फरार हो गया। वन विभाग ने अवैध खनन माफियाओं को चेतावनी दी कि यदि वन क्षेत्र में अवैध खनन किया गया तो उनके खिलाफ वन अधिनियम के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी, जिसमें जुर्माना और कानूनी दंड शामिल होगा। साथ ही, अवैध खनन की जानकारी देने वाले मुखबिर की पहचान गुप्त रखी जाएगी।

     

    इस अभियान में नाका प्रभारी रामवतार मीना, वन रक्षक राजेश कुमार, दीपक फागना, मधुमंगल और प्रतापगढ़ पुलिस का जाप्ता शामिल था।

    Tags :
    Share :

    Top Stories