• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    December 17, 2024

    तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर में गड़बड़ी का खुलासा

    शहर के हनुमान सर्किल के पास एक होटल में आयुर्वेद विभाग की ओर से ANM, आशा सहयोगिनी और आयुर्वेद नर्स कंपाउंडर का तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर चल रहा है। शिविर में प्रशिक्षणार्थियों को दो बैच में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। पहले बैच में 162 लोगों को ट्रेनिंग दी जा चुकी है और अब दूसरे बैच में 173 प्रशिक्षणार्थियों को ट्रेनिंग दी जा रही है।

     

    हकीकत: केवल 20 से 30 लोग प्रशिक्षण शिविर में रुके

    हालांकि, खास बात यह है कि मुश्किल से 20 से 30 लोग ही प्रशिक्षण शिविर में रुक रहे हैं। जब इस बारे में कैंप कोऑर्डिनेटर से पूछा गया तो उन्होंने पहले बात टालने की कोशिश की। बाद में कहा कि लगभग 100 लोग रुक रहे हैं।

     

    मौके पर पहुंची टीम ने खोली पोल

    देर रात मौके पर पहुंचकर टीम ने हकीकत देखी तो अधिकारियों की पोल खुल गई। होटल में केवल 20 से 30 लोग ही रुके हुए मिले, जबकि दूसरे बैच में 173 प्रशिक्षणार्थी शामिल बताए गए हैं। कैंप कोऑर्डिनेटर सुरेश कुमार वर्मा से जब सवाल किया गया कि प्रशिक्षणार्थी रुक क्यों नहीं रहे, तो उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि कुछ लोग आसपास के रहने वाले हैं और इसलिए नहीं रुकते। उनका दावा था कि करीब 50% लोग यहां ठहरे हुए हैं, लेकिन मौके पर वास्तविक स्थिति कुछ और ही थी।

     

    नामों पर उठाए जा रहे हैं फंड

    मौके पर जब टीम ने होटल का मुआयना किया, तो सच्चाई सामने आ गई कि होटल में गिनती के लोग ही ठहरे हैं। वहीं, अधिकारियों पर सवाल खड़े होते हैं कि जो प्रशिक्षणार्थी नहीं रुक रहे, उनके नामों पर फंड उठाया जा रहा है और सरकार को गुमराह कर नुकसान पहुंचाने की तैयारी है।

     

    प्रशिक्षण शिविर की पारदर्शिता पर सवाल

    पूरे मामले में अधिकारियों की जवाबदेही और शिविर की पारदर्शिता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। संबंधित अधिकारियों को इस मामले की जांच कर वास्तविक स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए।

    Tags :
    Share :

    Top Stories