• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    November 29, 2024

    टीकाराम जूली के 44वें जन्मदिन पर विभिन्न कार्यक्रमों का होगा आयोजन

    टीकाराम जूली फेंस क्लब द्वारा मोती डूंगरी स्थित कार्यालय पर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। कांग्रेस जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नेता प्रतिपक्ष राजस्थान विधानसभा एवं अलवर ग्रामीण विधायक टीकाराम जूली का 44वां जन्मदिन जय कृष्ण क्लब अलवर में मनाया जाएगा।

     

    जन्मदिन समारोह के तहत 30 नवंबर, शनिवार को विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की जाएगी। कार्यक्रमों में प्रातः 7:00 बजे श्री जगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना, 7:30 बजे श्री त्रिपोलिया महादेव मंदिर में पूजा, 8:00 बजे श्री गुरुद्वारा साहब में पूजा, 8:30 बजे महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण, 8:45 बजे मदर टेरेसा होम में फल वितरण और इंदिरा रसोई में निशुल्क भोजन वितरण शामिल हैं।

     

    सुबह 9:30 बजे जय कृष्ण क्लब में रक्तदान शिविर, 10:00 बजे बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण, 10:30 बजे गौशाला में चारा वितरण, 11:00 बजे राजीव गांधी पार्क में पौधारोपण, 11:30 बजे राजीव गांधी चिकित्सालय में फल वितरण होगा।

     

    सांय 6:00 बजे विजन संस्थान, बिजलीघर सर्किल में निःशुल्क भोजन वितरण, 7:00 बजे अलवर शहर में कम्बल वितरण, और 7:30 बजे शहीद स्थल पर दीप प्रज्जवलन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

     

    इसके अलावा, ब्लॉक स्तर पर अकबरपुर, मालाखेड़ा, कस्बा डहरा और चादोंली में उपस्वास्थ्य केंद्रों पर फल वितरण एवं विभिन्न हॉस्टलों में विशेष योग्यजन बच्चों के लिए भोजन और फल वितरण किया जाएगा। समर्थकों द्वारा किशनगढ़बास में रक्तदान शिविर और बहरोड़, मुंडावर, तिजारा, भिवाड़ी में फल वितरण कार्यक्रम आयोजित होंगे।

     

    प्रेस वार्ता में बताया गया कि कार्यक्रम में आगंतुकों से आग्रह किया गया है कि वे फूल, गुलदस्ते या अन्य उपहारों के स्थान पर जरूरतमंदों के लिए गर्म कपड़े, जूते-चप्पल, विद्यार्थियों के लिए कॉपी, किताब, पेन, पेंसिल आदि लेकर आएं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव व प्रभारी असम और मध्यप्रदेश भंवर जितेंद्र सिंह होंगे।

     

    प्रेस वार्ता में फैंस क्लब के सदस्य कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा, संजीव बारेठ, हिम्मत सिंह चौधरी, विक्रम यादव, मुकेश सारवान, राजेंद्र पाल, रिपु दमन गुप्ता, पुष्पेंद्र धाबाई, प्रकाश गंगावत, जफरु खान, जेडी आर्यन, महेश सैनी, साजिद खान, हिमांशु शर्मा, राहुल पटेल, राहुल खान, अम्मू खान, नवाब खान, के के खंडेलवाल, रवि मीणा, योगेश मेहता, सिद्धार्थ व्यास, डॉ. संदीप सैनी, नितिन धाकड़, सैकुल सिंघल, हरकेश मीणा आदि उपस्थित रहे।

    Tags :
    Share :

    Top Stories