• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    August 18, 2024

    टाइगर ST 2303 पहुंचा गया वापस हरियाणा में, दहशत के कारण स्कूलों में आ रहे आधे बच्चे

    सरिस्का के बफर जोन से निकला टाइगर ST-2303 के मुंडावर के दरबारपुर गांव से होता हुआ हरियाणा बॉर्डर के पास बावल के झाबुआ गांव तक पहुंच गया। जहां आसपास टाइगर के पगमार्क मिले हैं। वहीं दरबारपुर सहित आसपास के गांव के सरकारी स्कूल में आधे बच्चे ही आ रहे हैं। बाकी गांवों में दहशत का माहौल है।

    DFO राजेन्द्र कुमार हुड्डा ने बताया कि 10 मॉनिटरिंग टीमें बाघ को ट्रैक करने का प्रयास कर रही हैं। हरियाणा वन विभाग की टीमें भी लग गई हैं। टाइगर एसटी-2303 अलवर के निकटवर्ती पुराना चूहड़सिद्ध बाबा लवकुश वाटिका क्षेत्र के समीप से निकलकर खेतों से होता हुआ आगे पहुंच गया। यही टाइगर 7 महीने पहले भी रेवाड़ी तक चला गया था।

    गादूवास व पलावा के बीच दिखा था टाइगर

    दरबार गांव से निकलने के बाद टाइगर का पहली बार फोटो गादूवास व पलावा के बीच सामने आया। इससे पहले कहीं टाइगर का फोटो सामने नहीं आ सका। केवल पगमार्क ही देखे हैं। वहीं अहीबघोला और दरबारपुर गांव में टाइगर ने अटैक किया। जिनको अटैक किया। वही लोग टाइगर को थोड़ा देख सके हैं। बाकी टाइगर खेतों ही खेतों से होता हुआ हरियाणा बॉर्डर पर पहुंच गया है। अब टाइगर रेवाड़ी से 12किलोमीटर दूर है। जहां वह 7 महीने पहले भी जा चुका है।

    Tags :
    Share :

    Top Stories