• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    August 21, 2024

    SC -ST समाज के लोग बंद कराते घूम रहे अलवर बंद

    भारत बंद के तहत अलवर भी बंद हैं सुबह से रोडवेज बसें नहीं चल रही, कई ट्रेनों के रद्द होने की सूचना आ रही है, वहीं बाजार पूरी तरह से बंद हैं, सुबह से कचौरी की दुकानें तक नहीं खुली, एक दिन पहले ही प्रशासन ने स्कूल कॉलोजों की छुट्टी की घोषणा कर दी थी। वहीं व्यापारी भी बंद के दिन प्रतिष्ठान नहीं खोलने का आश्वासन दे चुके हैं। अब कुछ देर बाद में बंद कराने वाली टीमें नजर आएंगी, अलवर रेलवे जंक्शन पर पुलिस तैनात है, आसपास के ट्रैक पर भी पूरी नजर है,  पुलिस की टीमें गश्त कर रही हैं, कहीं भी बाजार खुला नजर नहीं आ रहा है। रेलवे के स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि उनके पास ट्रेन रद्द होने की सूचना नहीं है  जो भी होगा आगे से ही होगा।अलवर शहर में सबसे पहले कचौरी समोसे की दुकानें खुलती हैं जो पूरी तरह से बंद हैं। एक भी दुकान नजर नहीं आ रही  जहां रोजाना सैकड़ों लोग कचौरी खाते नजर आते थे वे दुकानें नहीं खुली  वहीं बाजारों में पूरी तरह सन्नाटा  कई जगहों पर सवारी बसों के इंतजार हैं लेकिन रोडवेज बसें नहीं आ रही वहीं रोडवेज प्रबंधक ने साफ कह दिया कि बसें नहीं चलेंगी। इस कारण सवारियों को परेशानी है। 

    Tags :
    Share :

    Top Stories