• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    August 22, 2024

    मुख्यमंत्री के नाम खून से लिखा लेटर, छात्रसंघ चुनाव कराए सरकार

    छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग को लेकर गुरुवार को अलवर के राज ऋर्षि कॉलेज के छात्र नेता ने खून से ज्ञापन लिखकर प्राचार्य को मुख्यमंत्री के नाम दिया। छात्र नेता ने कहा कि छात्र राजनीति की पहली पाठशाला है। छात्र कई सालों से तैयारी करते हैंआखिर में चुनाव नहीं होने पर उनके सपने टूटते हैं  इस कारण सरकार से मांग है कि छात्रसंघ चुनाव कराए जाएं।

     

    राज ऋषि महाविद्यालय के एक छात्र अंकित गुर्जर ने खुद के खून से मुख्यमंत्री को ज्ञापन लिखा और प्राचार्य को सौंपा है, अंकित गुर्जर ने कहा कि छात्रसंघ चुनाव बहाल हों ताकि छात्रों को राजनीति में आने के अवसर मिल सकें। इस मांग को लेकर हमने खून से पत्र लिखा है यदि मांगें पूरी नहीं होती हैं तो सड़कों पर उतरकर विरोध करना मजबूरी होगा इस दौरान अंकित गुर्जर के साथ अनिल मीणा, बिट्टू टिंकू, लोकेश और कृष्णा पंडित सहित करीब 25 छात्र मौजूद थे।

     

    अन्य छात्र ने बताया कि कॉलेज के एक छात्र ने पहले बतौर नर्सिंगकर्मी काम किया हुआ है,  जिसने सिरिंज से खून निकाला  उसी खून से यह ज्ञापन लिखा है  ताकि सरकार को यह आभास हो कि छात्रों के लिए छात्रसंघ चुनाव क्यों जरूरी हैं। छात्रों ने बताया कि छात्र राजनीति सक्रिय रहती है तो स्टूडेंट्स में मुद्दे जल्दी हल हो जाते हैं। छात्रसंघ चुनाव नहीं होने पर छात्र नेता चुप हो जाते हैं कॉलेजों में प्रशासन अपनी मनमर्जी करते हैं फिर उनकी कोई सुनता नहीं है। 

    Tags :
    Share :

    Top Stories