• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    August 17, 2024

    अलवर के मान क्लीनिक में जेलर के बेटे की मौत

    अलवर में लक्ष्मणगढ़ के समीप खोहरा मलावली गांव निवासी और झालावाड़ जेल में जेलर के पद पर तैनात गजेंद्र नरूका के 7 साल के इकलौते बेटे की मौत मान क्लीनिक पर हो गई, मान क्लीनिक पर बालक की मौत के बाद भी 10 हजार रुपए वसूलने के लगाए गए आरोप, स्टाफ कहता रहा बच्चे को नींद आ रही है। सम्राट पुत्र गजेंद्र नरूका की देर रात अचानक तबीयत खराब होन पर खोहरा मलावली गांव से अलवर के मनसुखा अस्पताल लेकर आया गया, लेकिन रात को डॉक्टर नहीं मिलने पर बालक को मालवीय नगर के मान क्लीनिक ले गए, जहा बालक को भर्ती कर लिया गया। दिन में दोपहर तक बालक की तबीयत ठीक थी, लेकिन बाद में बिगड़ती चली गई। बालक ने मान क्लिनिक में ही दम तोड़ दिया। आखिर में परिजन उसे सोलंकी अस्पताल ले गए, तब तक उनके साथ मान क्लीनिक का स्टाफ भी मौजूद था। सोलंकी अस्पताल के डॉक्टर ने बालक को मृत बता दिया, इसके बाद सेठी अस्पताल ले गए वहां भी बालक को मृत घोषित कर दिया। बालक के परिजन वापस क्लीनिक पहुंचे, वहां रात को हंगामा किया। स्टाफ पर गलत इलाज करने और मृत होने के बावजूद भर्ती रखने का आरोप लगाया। रात को ही पुलिस मोके पर पहुंच गई, पुलिस ने समझाइश कर मुकदमा दर्ज किया।

    Tags :
    Share :

    Top Stories