• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    August 17, 2024

    अलवर जिला अस्पताल की इमरजेंसी में एक डॉक्टर

    अलवर जिला अस्पताल की इमरजेंसी में एक डॉक्टर है, जो की गंभीर मरीजों को देखने में लगे हुये हैं, बाकी मरीजों को इंतजार करना पड़ रहा है।आईएमए के अध्यक्ष डॉ एससी मित्तल ने कहा है की कोलकत्ता में महिला रेजिडेंट चिकित्सक से रेप कर हत्या के विरोध में बराबर विरोध जारी है, आईएमए हॉल में बैठक कर तय किया गया कि शनिवार को सुबह 6 बजे से पूरे जिले के डॉक्टर हड़ताल पर रहेंगे। रविवार सुबह 6 बजे तक डॉक्टर काम नहीं करेंगे, पुलिस की मौजूदगी में जिस तरीके से अराजक तत्वों की भीड़ ने आक्रमण किया और हॉस्पिटल में तोड़फोड़ कर घटना के सबूतों को नष्ट करने की कोशिश की थी, उसके विरोध में सभी डॉक्टर बहुत आक्रोशित है। सामान्य चिकित्सालय के सर्जन चिकित्सक रविंद्र चौधरी का कहना है कि हमें निर्देश मिले हैं कि केवल लाइफ सेवर जिंदगी और मौत से जूझ रहे मरीज का ही उपचार किया जाए। सामान्य मरीजों को नहीं देखा जाएगा, वही ओपीडी के मरीजों का कहना है कि सुबह 8:00 बजे के यहां पहुंचे हैं लेकिन हड़ताल की जानकारी नहीं थी, अब परेशान हो रहे हैं। यहां सरकारी व गैर सरकारी डॉक्टर सुबह 6 बजे से रविवार सुबह 6 बजे तक हड़ताल पर रहेंगे। इससे पहले शुक्रवार देर शाम रेजिडेंट डॉक्टर ने नो सेफ्टी, नो ड्यूटी के पोस्टर लेकर पैदल कैंडल मार्च किया।

    Tags :
    Share :

    Top Stories