• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    December 27, 2024

    शालीमार योजना में सरिए चोरी की वारदातें जारी, CCTV में कैद हुई घटना

    अलवर शहर की UIT शालीमार आवासीय योजना में निर्माणाधीन मकानों के बाहर सरिए चोरी होने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। गुरुवार रात सी ब्लॉक के प्लॉट नंबर 159 पर चल रहे निर्माण कार्य के बाहर रखे सरिए चोरों ने उठा लिए। पास के मकान में लगे CCTV कैमरे में चोरों की यह हरकत कैद हो गई है। पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

     

    शालीमार नगर योजना में मकान बना रहे संजय यादव ने बताया कि घटना 26 दिसंबर की रात करीब 1 बजे की है। चोर मुंह ढककर ई-रिक्शा से आए थे, जिसे उन्होंने कुछ दूरी पर खड़ा कर दिया। फिर पैदल चलते हुए मौके पर पहुंचे और सरिए का एक पूरा बंडल उठाकर ले गए। चोरी की यह वारदात बगल के मकान में लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हुई है। यादव ने बताया कि इससे पहले भी कॉलोनी में कई बार सरिए और अन्य सामान चोरी हो चुके हैं। हालांकि, पुलिस को शिकायत देने के बावजूद चोरों का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है, जिससे चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं।

     

    गार्ड पर हमला कर चुके हैं चोर

     

    करीब तीन महीने पहले शालीमार योजना के डी ब्लॉक में एक आइसक्रीम गोदाम पर तैनात गार्ड पर चोरों ने हमला किया था। गार्ड को बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया गया था, जिसे बाद में जिला अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। इसके बावजूद चोरी की वारदातों में कोई कमी नहीं आई है।

     

    शालीमार योजना में लगातार हो रही इन घटनाओं ने वहां के निवासियों और निर्माण कार्य कर रहे लोगों की चिंता बढ़ा दी है। पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल खड़े हो रहे हैं, क्योंकि शिकायतों के बावजूद चोर अब तक गिरफ्त से बाहर हैं। स्थानीय लोग प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने और चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने की मांग कर रहे हैं।

    Tags :
    Share :

    Top Stories