• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    October 23, 2025

    सुतली बम फटने से बच्चे की उंगली कटी, बहन का चेहरा जला; घर में मचा हड़कंप

    अलवर जिले के धोराला गांव (रैणी तहसील) में गोवर्धन पूजन के दौरान एक भयानक हादसा हुआ। 14 साल के सौरभ मीणा के हाथ में सड़क पर पड़ा सुतली बम फट गया, जिससे उसकी एक उंगली अलग हो गई और चेहरे के नीचे गंभीर चोटें आईं। उसके पास खड़ी बड़ी बहन मंजू मीणा भी झुलस गई।

    हादसे का पूरा हाल

    घटना बुधवार शाम की है। सौरभ और उसकी बहन मंजू बम को छत पर लेकर जलाने की कोशिश कर रहे थे। जैसे ही माचिस जली, बम फट गया। विस्फोट की तेज आवाज सुनकर परिवार और पड़ोसी मौके पर पहुंचे। दोनों बच्चे खून से लथपथ और रोते हुए मिले।

    अस्पताल में इलाज

    घायल दोनों को तुरंत रैणी हॉस्पिटल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें गंभीर स्थिति के कारण अलवर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों ने बताया कि सौरभ की उंगली कट चुकी है और चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं, जबकि मंजू के हाथ झुलस गए हैं।

    परिवार ने बताया घटना का कारण

    सौरभ के पिता संजय मीणा ने बताया कि बम सड़क पर पड़ा मिला था। दोनों भाई-बहन इसे छत पर ले गए और जलाने की कोशिश कर रहे थे, तभी यह हादसा हुआ।

    पुलिस ने शुरू की जांच

    पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और परिवार को पटाखों से संबंधित सुरक्षा उपायों के बारे में जागरूक किया जा रहा है।

    Tags :
    Share :

    Top Stories