• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    November 28, 2025

    सरिस्का के पास बाघिन का खतरनाक मूवमेंट युवकों को देख दौड़ी, कुछ ही सेकंड में दीवार लांघी

    अलवर शहर के पास बाला किला रोड पर बाघिन ST-2302 का शिकार का रोमांचक दृश्य देखने को मिला। बाघिन ने सड़क किनारे एक सांभर का शिकार किया था। उसी समय बाला किला की ओर जा रहे आकाश सहित तीन युवकों की कार उस मार्ग से गुज़री, जिन्होंने बाघिन को बेहद करीब से देख लिया।

    युवकों के मुताबिक, बाघिन एक पल के लिए उनकी कार की ओर बढ़ती नजर आई, जिससे वे घबरा गए। हालांकि, कुछ ही सेकंड में बाघिन दीवार फांदकर नीचे जंगल की ओर चली गई।

    बाला किला रोड पर खतरा बढ़ा, वन विभाग पहले ही लगा चुका है रोक

    इस घटना के बाद बाला किला रोड पर आवागमन को लेकर खतरा और बढ़ गया है।
    वन विभाग ने टाइगर मूवमेंट बढ़ने के कारण पहले से ही आम लोगों के वहां जाने पर प्रतिबंध लगा रखा है। इसके बावजूद युवक उस मार्ग पर पहुंचे थे।

    वनकर्मियों के अनुसार, युवक पुलिस कंट्रोल रूम की तकनीकी खराबी ठीक करने के लिए बुलाए गए थे। उसी दौरान उनका सामना शिकार करती बाघिन से हो गया। घटना के बाद भी सड़क पर मरा हुआ सांभर पड़ा हुआ है, जिससे बाघिन के दोबारा लौटने की आशंका बनी हुई है।

    Tags :
    Share :

    Top Stories