• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    August 27, 2024

    सिलीसेढ़ बांध पर 4 इंच ऊपरा -जिला हॉस्पिटल में IMA हॉल की चारदीवार का हिस्सा ढहा,  रिमझिम बारिश

    अलवर जिले में जन्माष्टमी की रात रिमझिम बारिश रही। मंगलवार सुबह 8 बजे तक हल्की बारिश आती रही। सबसे ज्यादा अलवर शहर में 73 मिमी बारिश हुई। सिलीसेढ़ बांध में 4 इंच ऊपरा चली। पिछले करीब 6 दिनों से बांध में ऊपरा बराबर चल रही है। कभी पानी कम तो कभी थोड़ा बढ़ जाता है।

    मंगलवार सुबह भी करीब 8 बजे तक रिमझिम बारिश रही। बारिश जन्माष्टमी की रात साढ़े 11 बजे के बाद शुरू हो गई थी। बीच-बीच में हल्की तो कभी अच्छी बारिश हुई।

    अलवर शहर के अलावा सिलीसेढ़ बांध के आस-पास के क्षेत्र में अच्छी बारिश होने से बांध में पानी बढ़ा है। 1 इंच के आस-पास चल रही ऊपरा 4 इंच तक पहुंच गई है। रात को तेज बिजली गरजी, जिसके कारण जिला हॉस्पिटल के IMA हॉल परिसर की दीवार ढह गई। हालांकि किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ। दिन में भी घने बादल छाए रहे। कई जगहों पर बीच-बीच में भी बारिश आती रही। बारिश से कुछ बांधों में पानी की आवक बढ़ी है।

    Tags :
    Share :

    Top Stories