• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    October 20, 2025

    सल्फर-पोटाश से बने पटाखे का धमाका, निखिल सैनी की आंख के पास लगी चोट

    अलवर के नोहरा क्षेत्र में सोमवार सुबह 16 वर्षीय निखिल सैनी गंभीर रूप से घायल हो गया। निखिल पाइप में सल्फर और पोटाश भरकर पटाखे जैसा धमाका करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन बारूद उल्टा फट गया। इसके कारण उसकी आंख के पास जोरदार धमाका हुआ और आंख में बारूद चला गया।

    घटना सुबह लगभग 10 बजे हुई। परिजनों ने निखिल को तुरंत अलवर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने आंख से बारूद हटाकर प्राथमिक उपचार किया। डॉक्टरों ने कुछ दिनों तक आंख बंद रखने और सावधानी रखने की सलाह दी। अभी निखिल की आंख के पास काला निशान है और आंख खोलने पर जलन हो रही है।

    निखिल के दोस्त दीपक ने बताया कि धमाके के बाद उसकी मां ने पाइप को कुएं में फेंक दिया। क्षेत्र में कुछ युवक पाइप में पोटाश, सल्फर और गंधक भरकर लोहे की रॉड से ‘ट्रिगर’ दबाकर तेज धमाका करते हैं। हालांकि, इस तरह का बारूद बनाना और चलाना कानूनन प्रतिबंधित है।

    Tags :
    Share :

    Top Stories