• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    October 23, 2025

    स्कूटी को बचाने के चक्कर में बड़ा हादसा: कार गैराज में घुसी, एयरबैग खुलने से टली जान

    अलवर में बुधवार देर रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। स्कूटी को बचाने के चक्कर में एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने गैराज में जा घुसी। टक्कर इतनी तेज थी कि गैराज का शटर नीचे गिर गया और कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया।

    गैराज के मालिक डॉ. अभिनव मेठी ने बताया कि रात करीब सवा 11 बजे जोरदार आवाज सुनाई दी। बाहर निकलकर देखा तो उनकी गैराज में एक कार घुस गई थी। हादसे में कार के दोनों एयरबैग खुल गए, जिससे आगे बैठे दो लोगों की जान बच गई। गाड़ी में तीन लोग सवार थे, जिनमें से किसी को चोट नहीं आई।

    घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की स्कीम नंबर दो में ग्रामीण बैंक के सामने बुधवार रात हुई। बताया जा रहा है कि स्कूटी सवार व्यक्ति को बचाने के प्रयास में यह हादसा हुआ। स्कूटी सवार आगे निकल गया, जबकि कार गैराज में घुस गई।

    Tags :
    Share :

    Top Stories