• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    November 26, 2025

    सहारा की जमीन घोटाले पर गाज: लापरवाही और मिलीभगत के शक में अधीक्षण अभियंता हटाए गए

    अलवर शहर में रामगढ़ रोड नेशनल हाईवे पर सहारा की करीब 50 बीघा जमीन को गुपचुप तरीके से खरीदकर अवैध प्लॉटिंग किए जाने के मामले में सरकार ने UIT के अधीक्षण अभियंता तैयब खान को APO कर दिया है। सहारा की जमीन से जुड़े इस विवाद में यह पहली बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।

    5 दिन पहले UIT ने बुलडोजर चलाकर अवैध प्लॉटिंग के लिए बनाई गई कच्ची सड़कों को हटाया था। निरीक्षण के बाद पता चला कि यह जमीन सहारा से एक मीडिया कंपनी ने खरीदी थी और इसी में से कुछ हिस्सा UIT अधिकारी तैयब खान के रिश्तेदार मजीद खान ने भी खरीद लिया था। इसी आधार पर अधिकारी की मिलीभगत की आशंका जताई गई।

    प्रकरण सामने आने के बाद उप शासन सचिव राष्ट्रदीप यादव ने अधीक्षण अभियंता को APO करने के आदेश जारी कर दिए। हालांकि UIT की सचिव स्नेहल ने कहा कि उन्हें आदेश की जानकारी नहीं है और न ही इस मामले में विभागीय जांच चल रही है।

    भूमाफियाओं ने बिना UIT की अनुमिति लिए इस क्षेत्र में बड़े प्लॉट काटकर 60–60 फीट चौड़ी सड़कें और तीन एंट्री गेट बना दिए थे। कई प्लॉट एग्रीमेंट के आधार पर बेचे भी जा चुके थे। सूचना मिलने पर गुरुवार को UIT टीम पाँच बुलडोज़र, महिला पुलिस और करीब 10 जवानों के साथ मौके पर पहुंची और पूरे अवैध लेआउट को ध्वस्त कर दिया। कच्ची सड़कें हटाई गईं और सभी एंट्री गेट तोड़ दिए गए।

    UIT के ERO मानवेंद्र जायसवाल ने बताया कि यह जमीन कृषि भूमि है, जिस पर प्लॉटिंग नहीं की जा सकती। इसलिए कार्रवाई की गई है। वहीं सहारा कंपनी से जुड़े कर्मचारी सुभाष का कहना है कि यह जमीन ईडी से अटैच है और इसका बिक्री होना संभव ही नहीं था। उनका कहना है कि इस जमीन की नीलामी से सहारा निवेशकों को राशि लौटाने की उम्मीद थी, लेकिन विवादित रूप से यह जमीन बेच दी गई और प्लॉटिंग शुरू कर दी गई।

    Tags :
    Share :

    Top Stories