• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    December 29, 2025

    सफारी के दौरान दिल दहला देने वाला नजारा, मगरमच्छ के हमले में चीतल की मौत

    सरिस्का बाघ अभयारण्य क्षेत्र के करना का बास एनीकट में मगरमच्छ द्वारा चीतल का शिकार किए जाने का रोमांचक और दिल दहला देने वाला दृश्य सामने आया है। इस पूरी घटना का वीडियो पर्यटकों ने अपने कैमरों में रिकॉर्ड किया, जो अब चर्चा का विषय बना हुआ है।

    प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एनीकट में पानी के भीतर एक मगरमच्छ पहले से आगे चल रहा था, जबकि उसके पीछे एक चीतल पानी पार करने की कोशिश कर रहा था। जैसे ही चीतल मगरमच्छ के करीब पहुंचा, मगरमच्छ ने अचानक अपनी दिशा बदली और तेज रफ्तार से उसका पीछा करना शुरू कर दिया। कुछ ही पलों में मगरमच्छ ने पानी के अंदर चीतल को दबोच लिया और उसे गहराई में ले जाकर शिकार कर लिया।

    VIDEO: पर्यटकों की अटक गईं सांसें

    इस पूरे दृश्य को देख रहे पर्यटकों की सांसें अटक गईं। वीडियो बनाते समय कई पर्यटक यह कहते सुने गए कि “काश ये चीतल बच जाए”। कुछ लोगों ने कहा कि चीतल दिशा नहीं समझ पा रहा था और मगरमच्छ बेहद करीब पहुंच चुका था। चीतल के चिल्लाने की आवाज और फिर मगरमच्छ द्वारा उसे पानी की गहराई में ले जाना दृश्य को और भी भयावह बना देता है।

    200 पर्यटकों ने देखा लाइव शिकार

    घटना के वक्त दिल्ली और गुरुग्राम से आए करीब 200 पर्यटक मौके पर मौजूद थे। कई पर्यटकों ने कहा कि उन्होंने अपनी जिंदगी में पहली बार इस तरह का लाइव शिकार देखा है। एक ओर जहां पर्यटक इस प्राकृतिक घटना को देखकर रोमांचित हुए, वहीं दूसरी ओर चीतल की मौत से वे दुखी भी नजर आए।

    संवेदनशील बना इलाका

    वन विभाग से जुड़े सूत्रों के अनुसार, करना का बास एनीकट में वर्तमान में 30 से 40 मगरमच्छ मौजूद हैं। बड़ी संख्या में मगरमच्छों की मौजूदगी के कारण यह इलाका वन्यजीव गतिविधियों के लिहाज से काफी संवेदनशील बना हुआ है। वन विभाग लगातार पर्यटकों से सावधानी बरतने की अपील करता रहा है।

    यह घटना एक बार फिर जंगल के उस कठोर सच को सामने लाती है, जहां जीवन और मृत्यु का संघर्ष पल भर में तय हो जाता है।

    Tags :
    Share :

    Top Stories