• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    August 20, 2024

    RPF कांस्टेबल की एक्सीडेंट में मौतः बहन से राखी बंधाकर वापस ड्यूटी आते समय ट्रक ने कुचला

    अलवर के हाजीपुर खुड़ियाना लक्ष्मणगढ़ निवासी RPF के जवान कालीचरण (35) की सोमवार देर शाम को रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई। जो बहन से राखी बंधाने के बाद बाइक से वापस ड्यूटी लौट रहे थे। मृतक जवान के दो छोटी-छोटी बेटियां हैं।

    मृतक के चचेरे भाई अजीत ने बताया कि कालीचरण पुत्र हरीराम आरपीएफ में अलवर पोस्टेट थे। जो तीन महीने पहले ही ट्रांसफर होकर अलवर आए थे। रक्षाबंधन के दिन वे धोलागढ़ बहन से राखी बंधवाने गए। वहां से वापस लौटते समय मोहनपुर नासोपुर बस स्टैंड के निकट ट्रक ने टक्कर मार दी।घर नहीं पहुंचे, अस्पताल लाए

    एक्सीडेंट के बाद ट्रक ड्रावर मोके से फरार हो गया। गंभीर घायल कांस्टेबल को अस्पताल लेकर आए। यहां से अलवर भेज दिया। जहां पर इलाज के दौरान मौत हो गई। कांस्टेबल की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। गांव में भी मातम छा गया। कांस्टेबल की पहले बाहर ड्यूटी थी। वे तीन महीने पहले ही अलवर आए थे। अब इस हादसे का शिकार हो गए।

    Tags :
    Share :

    Top Stories