• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    August 30, 2024

    पिकअप ने पीछे से टक्कर दी, व्यक्ति की मौत: सिलीसेढ़ तिराहे के पास एक्सीडेंट, घायल का जयपुर ले जाते समय दम टूटा

    अलवर के अकबरपुर थाना क्षेत्र के सिलीसेढ़ तिराहे के समीप सब्जी से भरी पिकअप ने पीछे से बाइक का टक्कर दी। जिससे बाइक चला रहे 45 सल के साहोड़ी गांव निवासी 45 वर्षीय महमूद खान की मौत हो गई। साहोड़ी के विजय कुमार ने बताया कि उनका पडौसी महमूद खान घर का सामान लेने के लिए बुधवार शाम सिलीसेढ़ तिराहे की तरफ जा रहा था। तभी तिराहे के समीप तेज गति से आ रही एक सब्जी से भरी पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे महमूद्दीन गंभीर रूप से घायल हो गया। पहले उसे अलवर जिला अस्पताल लेकर आया गया। यहां से जयपुर रैफर कर दिया। फिर वे निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां भी डॉक्टर ने रैफर कर दिया। बाद में घायल ने जयपुर ले जाते समय दम तोड़ दिया। महमूद मजदूरी करता था। गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।

    Tags :
    Share :

    Top Stories