• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    August 07, 2024

    पहले कुत्ते को मारा फिर मकान के ताले तोड़े: नगदी व जेवर लेकर फरार चोर, मामला दर्ज 

    अलवर के बगड़ तिराहा थाना क्षेत्र के धूनीनाथ शिव वाटिका के पास घर में घुसकर चोर जेवर व सामान चोरी कर ले गए। पहले चोरों ने कुत्ते को मार डाला। उसके बाद घर के ताले तोड़कर संदूक व अलमारी से जेवर व सामान चोरी कर ले गए।

    परिवादी रामोतार ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि 4 अगस्त को उसके घर पर कोई नहीं था। पीछे से चोर आए। जिन्होंने उनके पालतू कुत्ते को मारकर दूर कुंडे में फेंक दिया। इसके बाद घर के ताले तोड़े और संदूक से पायजेब, सोने की चेन, मोटर व इन्वर्टर बैटरी सहित काफी सामान ले गए। परिवादी ने विनोद बावरिया, संतोष बावरिया, सुरेश बावरिया, पप्पू उर्फ धूनी, हरिओम, दीपक, जुबेर सहित कई लोगों पर चोरी का आरोप लगाया है। यही नहीं परिवादी रामोतार ने पुलिस को बताया कि जब वह आरोपियों के घर शिकायत करने गया तो उसे जान से मारने की धमकी दी है।

    Tags :
    Share :

    Top Stories