• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    November 27, 2024

    नौकरानी ने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर स्कूल संचालक के घर करवाई डकैती  

    अलवर शहर की पॉश कॉलोनी स्कीम एक में स्थित चिनार पब्लिक स्कूल के संचालक नीरज गर्ग के घर हुई डकैती में पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर उनका जुलूस निकाला। यह घटना 20 नवंबर की रात 2 बजे की है, जब बदमाशों ने घर में घुसकर नीरज गर्ग के माता-पिता को बंधक बना लिया और लाखों की नकदी व जेवरात लूट लिए।

     

    इस डकैती की साजिश घर में काम करने वाली नौकरानी ने रची थी। उसने अपने बॉयफ्रेंड के जरिए बदमाशों को घर की नकदी और ज्वैलरी की जानकारी दी। डकैती से पहले नौकरानी ने घर के बेसमेंट का दरवाजा खुला छोड़ दिया था, जिससे बदमाश रात में घर में प्रवेश कर सके।

     

    डकैतों ने नीरज गर्ग के माता-पिता के हाथ-पैर बांधकर उन्हें बंधक बना लिया और 22 लाख रुपए की नकदी, 100 चांदी के सिक्के और सोने की चेन सहित अन्य सामान लेकर फरार हो गए। पुलिस ने बदमाशों को हिसार के पास हांसी से गिरफ्तार किया और शहर में घटनास्थल से लेकर उनकी रैकी वाली जगह तक जुलूस निकालकर अपराधियों में खौफ पैदा करने का प्रयास किया। हालांकि, अब तक लूटी गई रकम बरामद होने का खुलासा नहीं हुआहै ।

     

    Tags :
    Share :

    Top Stories