• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    August 08, 2024

    नकल करते पकड़ा तो छात्र नेता ने दी प्राचार्य को धमकी , कहा चेन से जीने नही दूंगा, मुझपे कई मुकदमे

    अलवर के बाबू शोभाराम राजकीय कला कॉलेज में LLB सेकंड ईयर के स्टूडेंट ने प्रिंसिपल रूम में आकर धमकी दी। प्रिंसिपल से कहा- 'चैन से काम नहीं करने दूंगा। मुझ पर तो पहले से कई केस लगे हुए है।' मुझे नकल के केस में फंसाने की साजिश हुई है। जो बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

     

    कॉलेज के प्रिंसिपल अशोक आर्य ने बताया- सुबह 11 से 2 बजे की पारी में एलएलबी की परीक्षा चल रही थी। उस समय अम्बेडकर यूनिवर्सिटी जयपुर से जांच करने के लिए फ्लाइंग टीम आई थी। फ्लाइंग ने सेकंड ईयर के छात्र ओमवीर रइशा के हाथ पर कुछ लिखा हुआ पाया था, जिसके आधार पर उसे पकड़ा। एक तरह का नकल का केस बनाया गया।

     

    प्रिंसिपल ने बताया- उसके बाद छात्र मेरे चैंबर में आया और धमकी दी। उसने कहा कि, चैन से नौकरी नहीं करने दूंगा। आपके कहने पर मुझे पकड़ा गया है। जबकि हाथ पर केवल मेरा नाम लिखा था। कोई नकल की सामग्री नहीं थी। छात्र का कहना था कि वह छात्र हितों को लेकर मुद्दे उठाता रहता है, ये अखरा होगा। मैंने कोई नकल नहीं की। मुझे तो फंसाने की कोशिश की। इस कारण वह बिना साइन किए कॉपी देकर आ गया। प्रिंसिपल का कहना है कि उन्हें पता भी नहीं था कि फ्लाइंग ने किसको पकड़ा है।

    Tags :
    Share :

    Top Stories