अलवर शहर के अखैपुरा में मंदिर की जमीन पर हो रहे निर्माण को रूकवा दिया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि जमीन मंदिर की है। अब पुलिस प्रशासन का दबाव डालकर मंदिर की जमीन हड़पना चाहते हैं। यहां शराब का गोदाम बनाने की तैयारी है। अभी विवाद के बाद पुलिस ने निर्माण का काम रुकवा दिया है।
कोतवाल नरेश शर्मा का कहना है कि फिलहाल निर्माण कार्य रुकवा दिया है। दोनों पक्षों के कागजात देखे जाएंगे। एडवोकेट ब्रज किशोर ने बताया- हमारे पूर्वजों ने मंदिर के लिए जमीन छोड़ी थी। मंदिर की जमीन 1947 के बाद पांच लोगों के नाम पर पट्टा सहित रजिस्ट्री की गई थी। उसके बाद किसी अज्ञात व्यक्ति पूर्णचंद ने एग्रीमेंट के नाम पर नागपाल नाम के व्यक्ति को अवैध रूप से बेच दी। जमीन मंदिर के नाम है। अब खरीद करने वाला व्यक्ति इस पर शराब का गोदाम बनाना चाहता है। आस-पास के लोगों ने पता लगने पर मौके पर गए। शिकायत के बाद पुलिस पहुंची और निर्माण रोक दिया गया।
ब्रजकिशोर ने बताया कि 50 सालों से यहां के स्थानीय लोग इस मंदिर में शिव परिवार विराजित देख रहे और पूजा करते आए हैं। अब शराब माफिया और फर्जी तरीके से खरीदी जमीन का मालिक बन जमीन पर खुद का कब्जा चाहते हैं। यहां शराब की अवैध ब्रांच या गोदाम खोलने की तैयारी शुरू हो गई। सबने मिलकर मंदिर परिसर के निर्माण को शुरू कर दिया है। इसके बाद पुलिस को शिकायत देकर काम रुकवाया
You May Also Like
अलवर शहर में 200 से अधिक कचरे के ढेर
अलवर नगर निगम के सफाईकर्मियों के हड़ताल पर जाने के बाद शहर के हालत इस कदर बिगड़ गए हैं कि रोड पर पड़...
READ MOREतिजारा-खैरथल जिले में बॉर्डर होम गार्ड कंपनी होगी तैनात
राजस्थान विधानसभा में सोमवार को बजट पास हो गया। इस दौरान सीएम भजनलाल शर्मा ने खैरथल-तिजारा जिले म...
READ MORETop Stories
-
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे आएंगी बहरोड़ः पूर्व कैबिनेट मंत्री के बेटे की शोकसभा में होंगी शाम...
- Author
- September 02, 2024
-
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे आएंगी बहरोड़ः पूर्व कैबिनेट मंत्री के बेटे की शोकसभा में होंगी शाम...
- Author
- September 02, 2024