• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    August 30, 2024

    मंदिर की चारदीवारी के निर्माण को रुकवायाः आमजन का आरोप- शराब माफिया हड़पना चाहते जमीन, कागजों की होगी जांच

    अलवर शहर के अखैपुरा में मंदिर की जमीन पर हो रहे निर्माण को रूकवा दिया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि जमीन मंदिर की है। अब पुलिस प्रशासन का दबाव डालकर मंदिर की जमीन हड़पना चाहते हैं। यहां शराब का गोदाम बनाने की तैयारी है। अभी विवाद के बाद पुलिस ने निर्माण का काम रुकवा दिया है।

     

    कोतवाल नरेश शर्मा का कहना है कि फिलहाल निर्माण कार्य रुकवा दिया है। दोनों पक्षों के कागजात देखे जाएंगे। एडवोकेट ब्रज किशोर ने बताया- हमारे पूर्वजों ने मंदिर के लिए जमीन छोड़ी थी। मंदिर की जमीन 1947 के बाद पांच लोगों के नाम पर पट्टा सहित रजिस्ट्री की गई थी। उसके बाद किसी अज्ञात व्यक्ति पूर्णचंद ने एग्रीमेंट के नाम पर नागपाल नाम के व्यक्ति को अवैध रूप से बेच दी। जमीन मंदिर के नाम है। अब खरीद करने वाला व्यक्ति इस पर शराब का गोदाम बनाना चाहता है। आस-पास के लोगों ने पता लगने पर मौके पर गए। शिकायत के बाद पुलिस पहुंची और निर्माण रोक दिया गया।

     

    ब्रजकिशोर ने बताया कि 50 सालों से यहां के स्थानीय लोग इस मंदिर में शिव परिवार विराजित देख रहे और पूजा करते आए हैं। अब शराब माफिया और फर्जी तरीके से खरीदी जमीन का मालिक बन जमीन पर खुद का कब्जा चाहते हैं। यहां शराब की अवैध ब्रांच या गोदाम खोलने की तैयारी शुरू हो गई। सबने मिलकर मंदिर परिसर के निर्माण को शुरू कर दिया है। इसके बाद पुलिस को शिकायत देकर काम रुकवाया

    Tags :
    Share :

    Top Stories