• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    August 26, 2024

    खेल सप्ताह की शुरुआत पर मेजर ध्यानचंद को याद कियाः कोच बोले- फिट रहेंगे तो हिट रहेंगे, कहा मेजर जादूगर की तरह खेलते थे 

    हॉकी के जादूगर रहे मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस पर खेल सप्ताह की शुरुआत पर अलवर शहर में 200 युवाओं ने कंपनी बाग से इंदिरा गांधी स्टेडियम तक रैली निकाली गई। आगामी एक सप्ताह में अलग-अलग कार्यक्रम खेलों के होंगे। जिसमें अधिक से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे।

    इस अवसर पर खेल अधिकारी अंजना शर्मा ने कहा कि डॉ. ध्यानचंद के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में यह खेल सप्ताह का आगाज है। जिसमें प्राइमरी से लेकर कॉलेज शिक्षा के खिलाड़ी व छात्र छात्राएं शामिल होंगे। इस सप्ताह में अलग-अलग कार्यक्रम व खेलों के जरिए युवाओं को मोटिवेट किया जाएगा। बेहतर खेल के टिप्स दिए जांएगे। युवाओं को जागरूक कर खेलों के प्रति रूझान बढ़ाने का मकसद रहेगा। शिक्षा विभाग स्कूली बच्चों को खेल कूद प्रतियोगिता कराएगा। इस दौरान खेल से जुड़े कोच व अन्य अधिकारियों ने बताया कि मेजर ध्यानचंद एक जादूगर की तरह खेलते थे। उनके खेल का कोई विकल्प नहीं है। ऐसे खिलाड़ियों के खेल से नए खिलाड़ियों को सीखने की जरूरत है। ताकि भविष्य में खेलों में भारत का नाम हो सके।

    Tags :
    Share :

    Top Stories