• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    August 29, 2024

    कठूमर सरपंच प्रतिनिधि का शव सड़क पर मिलाःहत्या का शक, सांसद के साथ ग्रामीण धरने पर बैठे; मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद उठे

    अलवर के कठूमर के बसेट ग्रांम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि विशम्भर चौधरी की बुधवार रात सड़क हादसे में मौत हो गई। सड़क पर शव मिला। इस पर ग्रामीणों को हत्या का शक हुआ। भरतपुर सांसद संजना जाटव ग्रामीणों के साथ गुरुवार को धरने पर बैठ गई। शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम, मामले की जांच सहित कई मांग की। पुलिस ने समझाइश की। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम होने के बार धरना खत्म किया गया।

     

    पुलिस ने बताया- बसेट से सरपंच प्रतिनिधि विशम्भर चौधरी रात 8 बजे कठूमर से मंडावर रोड की तरफ बेरका गांव जा रहे थे। रात करीब 8 बजे के बाद सड़क पर उनका शव मिला। करीब 50 मीटर तक रोड पर खून के निशान मिले। पास में बाइक पड़ी मिली। पहले लगा उन पर हमला कर हत्या की गई। इस पर गुरुवार सुबह बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए।

     

    अगले दिन गुरुवार सुबह भरतपुर सांसद संजना जाटव पहुंच गई। सांसद सहित कई नेता व आमजन धरने पर बैठ गए। इसके बाद पुलिस व एफएसएल टीम पहुंची। मेडिकल बोर्ड से जांच कराने पर सहमति हो गई। इसके बाद बोर्ड से पोस्टमार्टम किया गया। मौके पर सांसद के अलावा सतीश चौधरी, पूर्व प्रधान गोपाल सिंह, सरपंच सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

    Tags :
    Share :

    Top Stories