• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    August 16, 2024

    कलेक्टर साहब अधिकारी आपके आदेशों की अवेलना कर रहे :आपके बस्की नहीं है तो मुझे मना करदो ,विकलांग स्कूटी के लिए भटक रहा 

    अलवर कलेक्टर आशीष गुप्ता की जनसुनवाई में शुक्रवार को एक परिवादी मालवीय निगर नवासी बाबलूलाल वाल्मीकि ने कहा कि कलेक्टर साहब आपके आदेश की अवहेलना हो रही है। पटवारी मनमर्जी करने में लगा है। जानबूझकर गलत रिपोर्ट की है। पांचवीं बार जनसुनवाई में नहीं आया। आप मना कर दो आगे से आना बंद कर देंगे। कलेक्टर ने तुरंत अधिकारी को जांच करने को कहा। शुक्रवार सुबह 11 बजे कलेक्टर ने जन सुनवाई शुरू की। सबसे अधिक बिजली व पानी की समस्याएं आई हैं।

    इसी जनसुनवाई में 35 किलोमीटर दूर से विकलांग रामकिशोर लखेरा चौथी बार स्कूटी नहीं मिलने की समस्या को लेकर पहुंचे। पिछली बार परिवारदी के मामले में अधिकारियों को तुरंत फॉर्म भरकर प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का आदेश दिया था। लेकिन फॉर्म तक नहीं भराया गया। इस कारण विकलांग रामकिशोर लखेरा चौथी बार जनसुनवाई में पहुंचे। कलेक्टर ने अधिकारी से पूछा तो जवाब मिला कि वेबसाइट प्रोपर नहीं चल रही है।

    Tags :
    Share :

    Top Stories