• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    August 23, 2024

    कलेक्टर ने ली बजट घोषणाओं की प्रगति के संबंध में समीक्षा बैठक

    मिनी सचिवालय में गुरुवार को बजट घोषणाओं की प्रगति के संबंध में समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ। जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता ने जलदाय विभाग को शहर में जलापूर्ति के कामों को निर्धारित समयावधि में पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नटनी का बारा से जयसमंद झील तक की नहर के उन्नयन कार्य की डीपीआर बनाने के काम को विभाग से समन्वय कर पूरा करें। भाखेड़ा एनिकट में वन विभाग से समन्वय कर एनओसी जारी कराएं। सार्वजनिक निर्माण विभाग सड़कों के काम समय पर शुरू कराए।

     

    हसन खां आरओबी व कालीमोरी आरयूबी के काम कोशुरू करने के लिए रेलवे से समन्वय करें। इस अवसर पर जिला परिषद की सीईओ प्रतिभा वर्मा, प्रशिक्षु आईएएस सोनू कुमारी, एडीएम द्वितीय परसराम मीना, नगर निगम आयुक्त बजरंग सिंह, जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता ललित करोल, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता सुधीर पांडे, पीडब्ल्यूडी अधीक्षण अभियंता एमएल मीना,सीएमएचओ डॉ. योगेंद्र शर्मा, डीईओ नेकीराम, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक अनिल मच्या व पर्यटन विभाग की सहायक निदेशक टीना यादव उपस्थित रहे।

    Tags :
    Share :

    Top Stories