• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    August 31, 2024

    JVVNL में बाबू बने रहने का मजाः AAO होकर भी जूनियर अकाउंटेंट के पद पर नौकरी कर रहे, वेतन 5 करोड़ ज्यादा ले रहे

    जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमि (JVVNL) में जूनियर अकाउंटेंट के 62 पदों पर AAO सैकंड कुंडली मार कर बैठे हैं। हटने का नाम नहीं ले रहे। छोटे पद पर नौकरी करने की वजह ये है कि ग्रेड पे तो AAO के अनुसार उठा रहे हैं और घर के पास नौकरी है। नियम के अनुसार तो AAO के पद पर नौकरी होनी चाहिए। लेकिन ये 2018 से जूनियर अकाउंटेंट के पदों पर जमें बैठे हैं। यही नहीं विभाग में इनकी इतनी चलती है कि जूनियर अकाउंटेंट के पद से कोई हटाने वाला नहीं है। जबकि जूनियर अकाउंटेंट का पद छोटा होने के बावजूद उनको AAO सैकंड के पद पर लगाया हुआ है। मतलब जो काम AAO का है वो जूनियर अकाउंटेंट को करना पड़ रहा है। विभाग के एमडी तक शिकायत हो चुकी है। अब जल्दी इनको मूल पद पर भेजने की तैयारी है।

     

    ऐसे कुल 62 जूनियर अकाउंटेंट हैं जिनको एएओ सैकंड के पद पर लखा रखा है। वहीं 62 एएओ सैकंड को जूनियर अकाउंटेंट के पद पर लगा रखा है। जूनियर अकाउंटेंट की पोस्ट 3600 ग्रेड पे की है। वहीं एएओ सैकंड की पोस्ट 4200 ग्रे पे हैं। जयपुर विद्युत वितरण निगम में जयपुर, अलवर, दौसा, भरतपुर, करौली, कोटा, टोंक, बूंदी झालवाड़ बारां आता है। ये कुल 11 जिले जेवीवीएनएल के अंडर में आते हैं। ये जूनियर अकाउंट 2018 से एएओ सैकंड की पोस्ट काम करते आ रहे हैं।

    Tags :
    Share :

    Top Stories