• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    October 21, 2025

    ज्यादा ब्याज मांगने पर हमला: दो युवकों ने किया फावड़े से वार, घायल युवक अस्पताल में भर्ती

    अलवर। जिले के रैणी थाना क्षेत्र के गांव परवेणी में रुपए के लेनदेन के विवाद को लेकर एक युवक पर फावड़े से हमला कर दिया गया। हमले में घायल युवक को गंभीर अवस्था में अलवर के सामान्य चिकित्सालय रेफर किया गया है।

    घायल के परिजन हरिओम मीणा ने बताया कि जय दयाल मीणा दीपावली पर जयपुर से अपने गांव परवेणी आया था। रास्ते में गांव के ही दिलखुश और हंसराज ने उसे रोक लिया और पहले उधार दिए गए दो हजार रुपए लौटाने की मांग की। जय दयाल ने रुपए लौटा दिए और ब्याज के रूप में दो रुपए प्रति सैकड़ा के हिसाब से अतिरिक्त राशि भी दी।

    इसके बावजूद जब दोनों युवकों ने और पैसे की मांग की तो जय दयाल ने विरोध किया। इसी बात पर दोनों ने गाली-गलौच करते हुए उस पर पंच और फावड़े से हमला कर दिया।

    हमले में जय दयाल के सिर में गंभीर चोट लगी। परिजनों ने उसे रैणी अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे अलवर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

    सूचना मिलने पर रैणी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

    Tags :
    Share :

    Top Stories