• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    November 17, 2025

    जहरीला पदार्थ निगलने से गर्भवती महिला की मौत, पुलिस जांच में जुटी

    अलवर के मालाखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव पृथ्वीपुरा में तीन माह की गर्भवती महिला ने जहरीली दवा खाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार, पृथ्वीपुरा निवासी मोनू बैरवा की पत्नी पूजा बैरवा (23) ने मंगलवार को खेतों में उपयोग होने वाली कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया। परिजन उसे गंभीर हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान रविवार देर रात उसकी मौत हो गई।

    मृतका के जेठ राजेश ने बताया कि पूजा ने अज्ञात कारणों के चलते यह कदम उठाया। उसकी शादी करीब सात साल पहले हुई थी, जबकि गोना तीन साल पहले हुआ था। विशेष बात यह है कि पूजा की बड़ी बहन पिंकी की शादी भी इसी घर में हुई थी, जिसके चलते दोनों बहनें एक ही ससुराल में रहती थीं।

    घटना की सूचना पर एसडीएम नव ज्योति कवारिया अस्पताल पहुंचीं। उनकी मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड गठित कर पोस्टमार्टम प्रक्रिया कराई गई। मामले में पीहर और ससुराल—दोनों पक्षों की ओर से किसी प्रकार की शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Tags :
    Share :

    Top Stories