• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    August 21, 2024

    होटल में बिगड़ी युवक की तबीयत मौत, NEB पुलिस ने कराया पोस्ट मार्टम

    _अलवर शहर n.e.b थाना अंतर्गत 200 फुट रोड पर एक होटल में युवक की तबीयत बिगड़ने से हुई मौत पुलिस ने करवाया मृतक का पोस्टमार्टम मृतक के भाई सुनील देव ने बताया उसका भाई कपिल देव पुत्र हीरालाल उम्र 30 वर्ष निवासी 60 फीट रोड रामनगर का रहने वाला है जो दिनांक 18/8/24 को अपने घर से ऑटो लेकर घर से चले गए थे और वापस नहीं लौटे उन्होंने घर वालों को सूचना दी कि वह 200 फुट रोड स्थित सम्राट होटल में रुके हुए हैं दिनांक 20/8/24 को खुद की अचानक तबियत बिगड़ गई और होटल कर्मियों ने उनको अलवर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया और घरवालों को सूचना दी घर वाले यहां पहुंचे और युवक की स्थिति का पता किया जहां युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई थाने के हेड कांस्टेबल देवी सायं ने बताया थाने पर सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र में एक होटल में युवक की तबीयत बिगड़ गई हो वह जिला अस्पताल में भर्ती है इस सूचना पर यहां पहुंचे लेकिन उससे पहले ही डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया जहां आज n.e.b थाना पुलिस में मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया पुलिस अब पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।_ 

     

    Tags :
    Share :

    Top Stories