• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    October 20, 2025

    गांव मांढण में पशु चोरी की वारदात, डेढ़ लाख के बैल-बकरी ले उड़े चोर, किसान परेशान

    अलवर ज़िले के मांढण थाना क्षेत्र के कांकर गांव में पशु चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। यहां एक किसान की 10 बकरियां और एक बकरा चोरी हो गया, जिनकी कुल कीमत करीब 1.5 लाख रुपये बताई जा रही है।

    पीड़ित किसान सतीश योगी ने पुलिस पर मामला दर्ज न करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि पशुधन ही उनकी आजीविका का मुख्य साधन है, और चोरी के बाद परिवार आर्थिक संकट में है।

    सतीश के अनुसार, 18 अक्टूबर को वे बकरियां चराकर घर लौटे और उन्हें घर के पास बने गुवाड़े में बांध दिया था। उसी दिन हरियाणा के खंडोडा गांव निवासी हबलू दिन में बकरियां देखने आया था। रात करीब 8 बजे हबलू ने सतीश को फोन कर वीडियो कॉल पर बकरियां दिखाने को कहा, लेकिन सतीश ने मना कर दिया।

    अगली सुबह जब सतीश गुवाड़े में पहुंचे तो सभी बकरियां और बकरा गायब थे। उन्होंने हबलू को फोन किया, लेकिन उसने पहले टालमटोल किया और बाद में फोन उठाना बंद कर दिया।

    सतीश ने थाने में शक के आधार पर रिपोर्ट दी, लेकिन उनका आरोप है कि पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। वहीं, थानाधिकारी मुकेश शर्मा का कहना है कि बकरियों की चोरी की रिपोर्ट ले ली गई है और मामले की जांच जारी है।

    Tags :
    Share :

    Top Stories