• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    October 20, 2025

    ग्रामीण सेवा शिविर में युवक ने मचाई तबाही, कुर्सी-टेबल तोड़कर अधिकारियों को धमकाया

    अलवर जिले के बड़ौदामेव के ग्राम पंचायत रौनपुर में शनिवार दोपहर को ग्रामीण सेवा शिविर में अफरा-तफरी मच गई। शिविर में काम नहीं होने पर युवक अखिलेश चौधरी (32), पुत्र बद्री प्रसाद चौधरी ने अचानक लोहे की रॉड उठाकर तोड़फोड़ शुरू कर दी। उसने कुर्सियां, टेबल और माइक तोड़ दिए।

    पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी विजयपाल चौधरी ने बताया कि अखिलेश चौधरी के खिलाफ धारा 151 के तहत कार्रवाई की गई। इसके बाद ग्राम पंचायत सचिव और विकास अधिकारी ने युवक के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज कराया।

    पुलिस के अनुसार, युवक शिविर में स्टाफ का वीडियो बना रहा था। इसी दौरान उसने अचानक लोहे की रॉड से कुर्सियां और मेज तोड़ना शुरू कर दिया। घटना के समय पंचायत विकास अधिकारी लेखराज सैनी और उप तहसीलदार छोटेलाल मीणा सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। स्टाफ ने तोड़फोड़ का वीडियो भी रिकॉर्ड कर लिया।

    उप तहसीलदार छोटेलाल मीणा ने घटना की जानकारी तुरंत थाने को दी। युवक ने पुलिस को बताया कि शिविर में उसका कोई काम नहीं हुआ, इसलिए उसने वीडियो बनाना शुरू किया और फिर हिंसक रवैया अपनाया।

    शिविर ग्राम पंचायत सरपंच और विकास अधिकारी की देखरेख में आयोजित किया गया था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Tags :
    Share :

    Top Stories