• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    December 01, 2025

    CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई, बस स्टाफ सुरक्षित

    अलवर के कोतवाली थाना पुलिस ने बिजली घर सर्किल के पास रोडवेज बस चालक पर हुए हमले के मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।

    पुलिस के मुताबिक 26 नवंबर की रात दिल्ली से अलवर आ रही रोडवेज बस के चालक प्रीतम के साथ कुछ युवकों ने लात-घूंसे और डंडों से मारपीट की थी और बस के शीशे भी तोड़ दिए थे। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

    गिरफ्तार आरोपी:

    • साजन पुत्र अंशुम
    • राहुल पुत्र रोहिताश
    • किशन पुत्र पदम

    तीनों को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

    कैसे शुरू हुआ विवाद?

    ड्राइवर प्रीतम ने बताया कि बिजली घर सर्किल के पास एक बाइक सवार युवक बस के आगे लगातार स्टंट कर रहा था। बाइक पर दो लड़कियां भी बैठी थीं और तेज रफ्तार के कारण बड़ा हादसा होने से बच गया।
    जब ड्राइवर ने युवकों को समझाया, तो उन्होंने अपने साथियों को बुला लिया और मिलकर बस चालक की पिटाई कर दी। आरोपियों ने ड्राइवर पर लोहे के कड़े और डंडों से भी हमला किया।

    पुलिस की कार्रवाई

    कोतवाली पुलिस ने बताया कि फरार आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनके ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर घटना में शामिल हर आरोपी पर कार्रवाई की जाएगी।

    Tags :
    Share :

    Top Stories