• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    August 18, 2024

    अलवर शहर के निकट डेहरा में BGK बैंक में देर रात्रि चोरी,चोर 1लाख 70 हजार ले गए,बैंक का जंगला ग्राइंडर मशीन से काटा

    डेहरा स्थित BGK बैंक में हुई चोरी, रात्रि में ग्राइंडर मशीन से बैंक का जंगला काटकर अंदर घुसे फिर सीसीटीवी की DVR तक ले गए, 1लाख 70 हजार कि नगदी बताई जा रही है 

     

    अलवर के विजय मंदिर थाना अंतर्गत डेहरा शाहपुरा में BGK बैंक में देर रात चोरी हो गई, विजय मंदिर थाना अधिकारी ने बताया कि अज्ञात चोरों ने देर रात्रि बैंक का जंगला ग्राइंडर मशीन से काटा फिर अंदर घुस के बैंक से 1लाख 70 हजार रुपए चुरा लिए, बैंक में और भी कई जगह पर तलाशी की गई लेकिन कुछ और उनके हाथ न लग सका अभी बैंक के बाकी दस्तावेज फाइल देखी जा रही है जिसके बाद पता चल सकेगा कि कोई और भी सामान इस घटना में पार तो नहीं हुआ है चोर इतने शातिर थे कि बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे की DVR तक चोरी कर ले गए जिससे उनकी पहचान ना हो सके फिलहाल अज्ञात चोरों की तलाश जारी है 

    इसी बैंक में 1 साल पहले भी चोरी करने के प्रयास किया जा चुके हैं लेकिन जब कर सफल नहीं हो पाए थे

    Tags :
    Share :

    Top Stories